यूपी के सहारनपुर शहर में एक साधु के सिर पर शैतान सवार हो गया और ईश्वर की भक्ति में लीन रहने वाले साधु ने एक दंपति की जमकर पिटाई की. उसने दंपति की इस कदर पिटाई की, कि महिला के एक हाथ की उंगलियां टूट गईं. पीड़ित दंपति का कसूर सिर्फ इतना था कि नदी में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने पहुंचे थे.
घटना काली मंदिर के पास से गुजर रही पाउधोई नदी का है. पुलिस के मुताबिक, आकाश गोयल हर रोज की तरह मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ पाउधोई नदी में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने पहुंचे थे. उसी दौरान वहां मौजूद साधु रामचंद्र ने दंपति को आटे की गोलियां खिलाने से मना किया.
साधु के ऐतराज को दरकिनार कर दंपति नदी में आटे की गोलियां डालते रहे. मना करने के बावजूद दंपति को ऐसा करते देख रामचंद्र भड़क गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अचानक रामचंद्र ने आकाश और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया. साधु ने दंपति की जमकर पिटाई की.
मारपीट में आकाश की पत्नी के हाथ की उंगलियां टूट गईं . वहीं आकाश के हाथ और सिर में गहरी चोटें आईं हैं. घटना के बाद राहगीरों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच साधु रामचंद्र को थाने ले आई. थाने में रामचंद्र खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताने लगा. पीड़ित दंपति ने साधु रामचंद्र के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दंपति का अस्पताल में इलाज जारी है.