राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह उस वक्त अचानक सनसनी फैल गई, जब एनआईटी 5 नंबर इलाके के एक गेस्ट हाउस के कमरे में पति-पत्नी की लाश मिली. वारदात की खबर मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी की लाश बेड पर थी जबकि पति पंखे से लटका हुआ था.
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर पत्नी की मौत कैसे हुई. दरअसल, सुनील वाधवा और उनकी पत्नी ज्योति गुरुवार को इस गेस्ट हाउस में आकर रुके थे, लेकिन शुक्रवार को जब कमरे में कोई हलचल नहीं सुनाई दी तो गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया. फिर जब अंदर से किसी ने दरवाज़ा नहीं खोला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जब कमरे के अंदर गई तो होश उड़ गए.
पुलिस के मुताबिक कमरे में बेड पर पत्नी की लाश पड़ी थी जबकि उसी कमरे में पंखे से पति की लाश लटकी हुई थी. गेस्ट हाउस में दिए कागज के आधार पर इनकी पहचान सुनील वाधवा और उनकी पत्नी ज्योति के तौर पर हुई है. वाधवा परिवार के मुताबिक यह दोनों दो नंबर इलाके के रहने वाले थे. परिजनों के मुताबिक सुनील ने घर पर बताया था कि वह रात बाहर बिताएंगे, जिसके बाद वह रात को इस गेस्ट हाउस में रुके. परिवार ने सुबह फोन किया तो उनका नंबर नहीं लगा.
पुलिस के मुताबिक सुनील हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता कैदी था और फिलहाल पैरोल पर बाहर था. उसे 31 अगस्त को जेल में वापस जाना था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी. लेकिन सवाल यह है कि जब दोनों का घर पास ही था तो वो गेस्ट हाउस में आकर क्यों रुके थे.