धूप में रजाई सुखाने को लेकर पहले झगड़ा होता है और फिर एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. महज मामूली बात पर कत्ल की वारदात का यह हैरान कर देने वाला यह मामला गाजियाबाद का है. आरोपी दंपति की हत्या करने के बाद उनके बेटे की जान लेने के लिए उसके पीछे भागा लेकिन किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई.
गाजियाबाद के शांतिनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दंपति को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक, 53 वर्षीय बलबीर गौतम अपनी पत्नी ममता और दो बेटों के साथ रहते थे. आरोपी मनोज गुप्ता बलबीर गौतम का पड़ोसी है. पड़ोसियों के अनुसार, बलबीर और मनोज की पहले भी किसी बात को लेकर कहासुनी हो चुकी थी.
रविवार के दिन बलबीर ने घर के रजाई-गद्दे अपने मकान के बराबर से सटी दीवार पर सुखाने के लिए डाले थे. रजाई-गद्दों का कुछ हिस्सा मनोज की दीवार पर आ गया. यह बात मनोज को इतनी नागवार गुजरी कि उसने रजाई-गद्दे फाड़ दिए. इस बात पर दोनों पड़ोसियों का झगड़ा शुरु हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि मनोज ने तैश में आकर बलबीर और उनकी पत्नी को गोली मार दी.
आरोपी मनोज ने देसी पिस्टल से पति-पत्नी पर कई गोलियां दागी . जिसके बाद मनोज बलबीर के बेटे पर भी हमला करने की नीयत से भागा लेकिन किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई. पड़ोसियों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख मनोज पिस्टल लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. अस्पताल ले जाते वक्त दंपति की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज के पास से बरामद हथियार भी अवैध है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मनोज ने बलबीर के परिवार की हत्या के मकसद से ही अवैध हथियार खरीदा था.