जोधपुर की सड़कों पर आप अगर रात को अपनी पत्नी के साथ निकल रहे हैं तो अपने मैरिज सर्टिफिकेट को अपने साथ रखें, नहीं तो पुलिसवाले आपको हवालात की सैर भी करा सकते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वाक्या यहां सामने आया है. यहां नाइट शो देखकर लौट रहे पति-पत्नी को पहले तो पुलिस रोकती है और फिर एक पुलिसकर्मी महिला के बाल पकड़कर उसके साथ बदसलूकी करता है.
मांगा मैरिज सर्टिफिकेट
चौंकाने वाली यह घटना शहर के सरदारपुरा गोल बिल्डिंग के पास की है. पीड़ित दंपति के अनुसार, वह लोग नाइट शो देखकर घर लौट रहे थे. रास्ते में एक पीसीआर वैन ने उन्हें रोक लिया. पीसीआर में बैठे एक हेड कांस्टेबल ने उनसे पूछा कि इतनी रात को वह कहां से आ रहे हैं. पुलिस ने बकायदा उनके पति-पत्नी होने का सबूत मांगते हुए उनसे मैरिज सर्टिफिकेट तक की मांग कर डाली.
नशे में था हेड कांस्टेबल
दंपति ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने काफी शराब पी रखी थी. उन्होंने फौरन थाने के एसएचओ को वहां बुलाकर हेड कांस्टेबल के नशे में होने की बात कही. उन्होंने हेड कांस्टेबल के मेडिकल करवाने की भी बात कही. यह बात पुलिसकर्मियों को इतनी नागवार गुजरी कि एक पुलिसकर्मी महिला के बाल पकड़कर उन्हें गाड़ी की ओर धकेलने लगा. किसी तरह वह लोग उनके चंगुल से निकलकर घर पहुंचे.
CCTV में कैद हो गई घटना
पुलिसवालों की ये घिनौनी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अगले दिन पीड़ित दंपति जब पुलिस के आला अधिकारियों के पास शिकायत के लिए पहुंचा तो उन्हें पता चला है कि पुलिस ने उल्टा उनके खिलाफ एक पुराने केस की फाइल निकाल खोल दी है. जोधपुर के डीसीपी समीर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मकान पर कब्जे के एक केस में दंपति के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है.
पीड़िता पर ही लगाया आरोप
सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए पुलिस की दबंगई पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला की ओर से भी पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई है. डीसीपी ने आगे कहा, फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.