scorecardresearch
 

यूपीः नोएडा में बदमाशों ने दंपति को लूटा

दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दंपति से लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने पति-पत्नी पर तमंचा तान दिया और उनसे सोने के गहने, मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
X
पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है
पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दंपति से लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने पति-पत्नी पर तमंचा तान दिया और उनसे सोने के गहने, मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए.

यह वारदात नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की है. जहां सेक्टर-99 के पास बाइक सवार बदमाशों ने दंपति को अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद पीड़ित दंपति ने थाने जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि सेक्टर-99 के सनशाइन अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपनी पत्नी के साथ बीती रात सेक्टर-99 से जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उनसे मोबाइल फोन और सोने की अंगुठियां लूट ली.

Advertisement

थाना प्रभारी के मुताबिक घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक आरोपी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.

Advertisement
Advertisement