दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दंपति से लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने पति-पत्नी पर तमंचा तान दिया और उनसे सोने के गहने, मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए.
यह वारदात नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की है. जहां सेक्टर-99 के पास बाइक सवार बदमाशों ने दंपति को अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद पीड़ित दंपति ने थाने जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि सेक्टर-99 के सनशाइन अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपनी पत्नी के साथ बीती रात सेक्टर-99 से जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उनसे मोबाइल फोन और सोने की अंगुठियां लूट ली.
थाना प्रभारी के मुताबिक घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक आरोपी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.