दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे छोटा शकील के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के कराची में बैठे दाउद और शकील का साजिश का खुलासा करते हुए 4 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम ने डॉन छोटा राजन और स्वामी चक्रपाणी को मारने की साजिश रची थी. इसके लिए दिल्ली में बैठे गुर्गों को बकायदा 2 लाख रुपये हवाला के जरिए भेजा गया था. लेकिन स्पेशल सेल हर कॉल को इंटरसेप्ट कर रही थी.
दाऊद का जानी दुश्मन है छोटा राजन
छोटा राजन पहले से ही दाऊद का जानी दुश्मन रहा है, लेकिन भारतीय ऐजेंसियों के जरिए गिरफ्तार होने के बाद डी कंपनी का उसको मारने का सपना अधूरा रह गया. फिलहाल राजन तिहाड़ जेल में है. साजिश के तहत उसे पेशी के वक्त मारना था, लेकिन उसकी साजिश नाकाम हो गई.
स्वामी चक्रपाणी से गुस्से में था डॉन
बताते चलें कि स्वामी चक्रपाणी ने दाऊद की कार निलामी में खरीदी और उसे गाजियाबाद में आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद से दाऊद गुस्से में था. इसलिए उसने स्वामी की सुपारी भी दी थी. इसी मामले में मेन मास्टरमाइंड दाऊद और चोटा शकील के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी हुआ है.