महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट मामले में सह आरोपी पिंकी ईरानी को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. जहां पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईरानी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि मुंबई निवासी ईरानी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कार्यालय में जांच में शामिल हुई थी. अदालत को बताया गया कि ईरानी ने कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज सहित बॉलीवुड हस्तियों के साथ सुकेश की मुलाकात में मदद की और शिकायतकर्ता और अन्य स्रोतों से वसूले गए पैसे के गबन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
नलवा ने कहा, "उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है."
बता दें कि चंद्रशेखर, जो वर्तमान में जेल में है, पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देने का आरोप है.
हालांकि, बचाव पक्ष के वकील ने इस आधार पर रिमांड आवेदन का विरोध किया कि ईओडब्ल्यू के रिमांड पेपर में जिन तथ्यों का उल्लेख किया गया था, वे बिल्कुल वही थे जो ईडी के रिमांड आवेदन में थे. उन्होंने कहा कि मुंबई की निवासी ईरानी मुख्य आरोपी की शिकार थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं.
इस पर जज ने कहा कि मेरा विचार है कि ईओडब्ल्यू को मामले की पूरी तरह से जांच करने की पूरी छूट दी जानी चाहिए ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके. लिहाजा आरोपी को 3 दिसंबर, 2022 तक पुलिस रिमांड पर भेजा जाता है.
बता दें कि पिंकी ईरानी एक इवेंट मैनेजर है. उसी ने ही जैकलिन फर्नांडिस और अन्य एक्ट्रेस को सुकेश से मिलवाया था. इसके बदले में उसे सुकेश से मोटी रकम मिलती थी. पिंकी कथित तौर पर सुकेश के लिए मॉडल और अभिनेत्रियों से संपर्क करती थी और उन्हें उससे मिलने या फोन पर बात करने के लिए कहती थी. सूत्रों की मानें तो वो सुकेश की तरफ से उन्हें गिफ्ट भी दिया करती थी. वह अभिनेत्रियों के लिए सुकेश के पैसे से महंगे उपहार भी खरीदती थी.
पिंकी को ईडी ने भी किया था गिरफ्तार
बता दें कि पूछताछ के दौरान जैकलीन ने पिंकी ईरानी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद ईडी ने 25 नवंबर 2021 को पिंकी को पूछताछ के लिए मुंबई के ऑफिस में बुलाया था. वहीं से उसे हिरासत में लिया गया था. उससे लंबी पूछताछ की गई थी और 9 दिसंबर 2021 को उसे गिरफ्तार किया गया था. मगर बाद में उसे जमानत मिल गई थी. तभी से वह जेल से बाहर थी. लेकिन अब उसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है.