उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बलात्कार का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक ममेरे भाई ने अपनी बहन को बलात्कार के बाद जिंदा आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पीड़िता के साथ साथ आरोपी भी झुलस गया.
दिल दहला देने वाली यह वारदात बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन की है. रजनी (बदला हुआ नाम) की बहन सिकंदराबाद में रहती है. रजनी वहीं बहन के घर पर आई हुई थी. रजनी से मिलने उसका ममेरा भाई संजीव भी वहीं पहुंच गया. शुक्रवार की देर शाम रजनी की बड़ी बहन दूध लेने घर से बाहर गई हुई थी.
रजनी को अकेला पाकर उसके ममेरे भाई संजीव की नीयत खराब हो गई. उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और रजनी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. संजीव को डर था कि अब रजनी उसका राज सबके सामने खोल देगी. इसी के चलते उसने रजनी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.
पुलिस के मुताबिक संजीव रिश्ते में अपनी बहन लगने वाली रजनी से एक तरफा प्यार करता था. वह पहले भी रजनी के साथ गलत हरकत कर चुका था. लेकिन रिश्तेदारी की वजह से मामला दबा रहा. शुक्रवार को भी संजीव ने बंद कमरे में रजनी के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.
लेकिन रजनी ने इनकार कर दिया. इस पर संजीव ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी. मगर रजनी नहीं मानी और वह नाराज हो गई. इस बात पर संजीव आपा खो बैठा. पहले उसने रजनी के साथ बलात्कार किया और बाद में उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कमरा अंदर से बंद था इसलिए रजनी आग लगने के बाद संजीव को पकड़ लिया. जिस वजह से संजीव भी बुरी तरह से जल गया.
चीख पुकार की आवाज़ सुनकर पडोसी और रजनी की बहन कमरे की तरफ दौड़े. रजनी और संजीव को झुलसी हुई हालत में अस्पताल भिजवाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की करवाई की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.