scorecardresearch
 

तस्करी कर हरियाणा लेकर जा रहे 25 गौवंश को मुक्त कराया, 2 गिरफ्तार

गौतस्कर ट्रक में ग्रामीण क्षेत्र व नेशनल हाईवे और लिंक सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को ट्रक में भरकर गौवध के लिए हरियाणा लेकर जा रहे थे. अभी पुलिस गिरफ्तार गौतस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है.

Advertisement
X
गौतस्कर गाड़ी में गौवंश
गौतस्कर गाड़ी में गौवंश

Advertisement

  • पुलिस ने गौतस्करों को गिरफ्तार कर की जांच शुरू
  • गौतस्कर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

राजस्थान के भरतपुर में गौतस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं जहां आये दिन गौतस्कर गाड़ियों में गौवंश को तस्करी कर ले जाते हैं और रोकने या विरोध करने पर पुलिस पर फायरिंग करते हैं. हालांकि गौतस्करी को रोकने के लिए पुलिस भी दिन-रात प्रयासरत है. वहीं इस ओर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें पुलिस ने दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग 25 गौवंश को तस्करी के लिए हरियाणा लेकर जा रहे थे.

मुक्त कराए 25 गौवंश

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात में शहर के अटलबंद थाना क्षेत्र पुलिस ने गौतस्करी कर हरियाणा ले जा रहे एक बड़े ट्रक को जब्त किया. साथ ही दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 25 गौवंश को मुक्त कराया है. पुलिस ने सभी गौवंश का मेडिकल चेकअप कराकर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित गढ़ी समावलदास गौशाला में शिफ्ट कराया है.

Advertisement

पुलिस ने गिरफ्तार गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. गौतस्कर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जाएगी. पुलिस के अनुसार देर रात को शहर में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी वहां से एक ट्रक गुजर रहा था. जब जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि उसमें 25 गौवंश बर्बर तरीके से भरा हुए थे. तभी गौतस्करों ने भागने की कोशिश की मगर उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा में होती है तस्करी

जानकारी के मुताबिक गौतस्कर ट्रक में ग्रामीण क्षेत्र व नेशनल हाईवे और लिंक सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को ट्रक में भरकर गौवध के लिए हरियाणा लेकर जा रहे थे. अभी पुलिस गिरफ्तार गौतस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है और जांच कर रही है. पुलिस उनसे पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग में कौन-कौन और सदस्य शामिल हैं.

जब्त ट्रक का नंबर भरतपुर का है जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि गौतस्कर जिन वाहनों से गौतस्करी करते हैं उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते हैं. गौतस्कर देर रात्रि के समय गौतस्करी करते हैं और अनजान व सुनसान रास्तों के जरिये ट्रक या अन्य छोटे वाहनों को हरियाणा ले जाते हैं. हरियाणा के मेवात क्षेत्र में गौवध किया जाता है.

Advertisement

गौतस्करी को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने पूर्व में ही यहां छह गौरक्षक पुलिस चौकियां भी स्थापित की हैं. अटल बंद थाने के एएसआई चतुर्भुज सिंह चौधरी ने बताया कि रात को नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी तभी एक ट्रक पकड़ा है जिसमें से 25 गौवंश मुक्त कराते हुए ट्रक को जब्त किया है और दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement