scorecardresearch
 

दिल्ली में लोगों की नजरों के सामने चोर ऐसे देते थे कार चोरी की वारदात को अंजाम

सेंट्रल दिल्ली पुलिस के थाना देशबंधु गुप्ता रोड की चौकी सीधीपुरा में ऐसे तीन शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जो गाडियों को अलग तरीके से चोरी किया करते थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली में एक शातिर चोरों के गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. दरअसल, दिल्ली में शातिर चोर कारों की चोरी किया करते थे, लेकिन इनका तरीका बिल्कुल अलग था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

सेंट्रल दिल्ली पुलिस के थाना देशबंधु गुप्ता रोड की चौकी सीधीपुरा में ऐसे तीन शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जो क्रेनों से गाडियों को टो (Tow) करते थे. इसके बाद चोर इन चोरी की गाड़ियों को मेरठ, गाजियाबाद में कबाड़ियों को काटने के लिए बेच देते थे. हालांकि अब ये चोर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं और इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने क्रेन के मालिक समेत तीनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. घेवर राम (सफेद कमीज में) क्रेन का मालिक है और अपने दो साथियों शाकिर और सुनील के साथ मिलकर ये क्रेन से टो कर गाड़ियां चुराते थे. फिर उन्हें बेच देते थे.

Advertisement

हालांकि कल इन चोरों को पुलिस ने धर धबोचा. दरअसल, सोमवार को जब सदर बजार के डीसीएम चौक पर हरीश नाम का एक शख्स गाड़ी खड़ी करके गया और करीब 1 घंटे बाद वापस आया तो उसने देखा की उसकी गाड़ी वहां नहीं है. गाड़ी खड़ी नहीं देखकर उसके होश ही उड़ गए. ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस से पता किया तो मालूम हुआ कि उन्होंने गाड़ी नहीं उठाई है. जिसके बाद हरीश ने 100 नंबर पर कॉल की और पुलिस सक्रिय हुई. फिर पुलिस ने जांच शुरू की और इसके बाद मामला सामने आया कि पिछले कुछ दिनों से एक क्रेन गाड़ी उठा कर ले जाती है.

दूसरी तरफ पुलिस ने जाल बिछाकर घेवर राम और उसके साथियों को गाड़ी ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया. अब तक इन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसकी पूछताछ भी पुलिस के जरिए की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन चोरों पर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement