यूपी के फतेहपुर में पॉलीटेक्निक की एक छात्रा से एक तरफा प्यार में सिरफिरे छात्र ने धारदार हथियार से छात्रा की कलाई काट दी. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा फतेहपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल ट्रेड में पढाई कर रही है. वह गोरखपुर की रहने वाली है. उसने कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर इलाके में एक मकान में किराए का कमरा ले रखा है. पॉलीटेक्निक का ही एक छात्र नितेश राय उस छात्रा के प्यार में एक तरफा दिवाना हो गया.
मंगलवार रात छात्रा मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में थी. उसी समय नितेश एक खंडहर से होते हुए फिल्मी अंदाज में छात्रा के कमरे में जा पंहुचा. उससे अपने प्यार का इजहार करने लगा. उसके मना करने पर उस सिरफिरे ने धारदार हथियार से उसकी बाई कलाई काट दिया. छात्रा के शोर मचाने पर पुलिस को सूचना दी गई.
पीड़ित छात्रा की माने तो एक तरफा प्यार में दिवाना आशिक नितेश राय पिछले चार वर्षों से उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर रहा है. उसके नजर अंदाज करने पर कभी खुद अपने ही हाथ में ब्लेड से निशान बनाना, तो कभी तरह-तरह के अश्लील मैसेज भेजना इसकी फितरत में था. पुलिस आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.