scorecardresearch
 

दिल्ली की सड़कों पर रात में घूमता है एक सिरफिरा कातिल!

सावधान... दिल्ली की सड़कों पर रात के वक्त एक सिरफिरा कातिल घूम रहा है. घबराइये मत इस कातिल का शिकार कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ते हैं.

Advertisement
X
कातिल पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है
कातिल पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है

Advertisement

सावधान... दिल्ली की सड़कों पर रात के वक्त एक सिरफिरा कातिल घूम रहा है. घबराइये मत इस कातिल का शिकार कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ते हैं. जी हां, इस कातिल के निशाने पर हैं बेजुबान कुत्ते.

हाल ही में इस कातिल का खुलासा हुआ है. 15 मार्च की रात दो बजकर बीस मिनट पर साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक अनजान शख्स गेट नंबर एक पर पहुंचा. वहां कई कुत्ते रहते हैं. उस शख्स ने पहले कुत्तों को कुछ खाने के लिए दिया और इसके बाद एक छोटे से पपी को गोद उठाकर वो शख्स सीढ़ियों पर बैठ गया.

मगर ठीक उसी पल शांत लग रहे उस शख्स ने अचानक एक चाकू निकाला और पपी पर हमला कर दिया. उसने ताबड़तोड़ वार करके उस पपी को अपनी गोद में ही मौत की नींज सुला दिया. उसका वहशीपन यहीं नहीं थमा. बाद में उसने उस पपी को दोबारा चाकू मार कर उसके टुकड़े कर दिए.

Advertisement

इस दौरान कुछ कुत्ते उसके आस-पास आए तो उसने उन कुत्तों को भी चाकू मार कर घायल कर दिया. यह पूरी वारदात मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. वारदात को देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.

मामले की जानकारी जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली एक एनजीओ को मिली जो घायल कुत्तों के इलाज के लिए भी आगे आई. मामले की क्रूरता को देखते हुए एनजीओ ने आरोपी को पकड़वाने वाले को एक लाख का इनाम देने का ऐलान कर दिया.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ने की कोशिश हो रही है. इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में भी कुछ कुत्तों को चाकू मारा गया है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं उस वारदात के पीछे भी इसी अनजान शख्स का हाथ तो नहीं है.

Advertisement
Advertisement