दिल्ली में क्रेडिट और डेबिट कार्ड को लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सदस्य लोगों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विवरण लेकर उनके पैसे ई-वॉलेट खाते में हस्तांतरित कर लिया करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर 17 के रहने वाले कुलदीप शर्मा ने शिकायत दी थी कि 11 फरवरी को उनके खाते से 44 हजार 949 रुपये निकाल लिए गए. एक महिला ने फोन कर खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड खाते में बोनस/रिवार्ड प्वाइंट जमा हो गए हैं.
यदि वह चाहें तो अपने पेटीएम खाते में इन अंकों को भुना सकते हैं. इस पर कुलदीप शर्मा ने अपने कार्ड का ब्योरा साझा कर दिया. इस बातचीत के बाद उन्होंने पाया कि छह लेनदेन कर लिए गए. उनके खाते से 44 हजार 949 रुपये निकल गए. पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किए गए सेलफोन का ब्यौरा एकत्र किया.
इसके बाद पेटीएम अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई गई. इस गिरोह के सरगना प्रमोद को 11 फरवरी को गुड़गांव के सरहोल से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसके अन्य साथी मोहित, गौरव और अतुल रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया.