scorecardresearch
 

हैदराबाद: क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश

हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सेट टॉप बॉक्स, एक राउटर, आठ मोबाइल फोन और 27 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.

Advertisement
X
हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक गिरोह का पर्दाफाश.
हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक गिरोह का पर्दाफाश.

हैदराबाद में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सेट टॉप बॉक्स, एक राउटर, आठ मोबाइल फोन और 27 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने सट्टेबाजी स्थल पर छापा पर मारा. वहां से टी. सत्यप्रकाश सहित चार लोगों को भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच के लिए सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि लंगर हाउस पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में छापेमारी की गई. सत्यप्रकाश प्रशांत नगर में स्थित अपने घर से यह सट्टेबाजी गिरोह चलाता था. उसके साथी अमिन मधानी, मिरान बार्दे और साहिल नुरानी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement