scorecardresearch
 

दिल्लीः क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा हाई प्रोफाइल ठग, रशियन साथी फरार

दिल्ली में एक हाई प्रोफाइल ठग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है. यह ठग एक गिरोह चलाता था, जिसमें एक रशियन शख्स भी शामिल है. यह गिरोह लोगों को दफ्तर बुलाता और झांसा देकर उनसे डॉलर लूट कर फरार हो जाता था.

Advertisement
X
दिल्ली का हाई प्रोफाइल ठग
दिल्ली का हाई प्रोफाइल ठग

Advertisement

दिल्ली में एक हाई प्रोफाइल ठग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है. यह ठग एक गिरोह चलाता था, जिसमें एक रशियन शख्स भी शामिल है. यह गिरोह लोगों को दफ्तर बुलाता और झांसा देकर उनसे डॉलर लूट कर फरार हो जाता था. रशियन शख्स अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए शख्स का नाम स्निग्धा सौरव है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली के कनॉट प्लेस में घंटे के हिसाब से दफ्तर किराए पर लेता था. जिसके बाद यह लोग मनी एक्सचेंजर्स को फोन करके उन्हें उस किराए के दफ्तर पर बुलाते थे.

यह लोग मनी एक्सचेंजर्स को फोन पर डॉलर की जरूरत होने की बात कहते थे. जब मनी एक्सचेंजर्स की ओर से कोई शख्स डॉलर की डिलीवरी देने इनके दफ्तर पहुंचता था तो यह लोग उससे डॉलर लेकर चंद मिनटों में वहां आने की बात करते और वहां से रफूचक्कर हो जाते थे.

Advertisement

पॉश इलाके में दफ्तर होने से नहीं होता था शक
दरअसल पॉश इलाके में आरोपियों का दफ्तर देखकर किसी को इन पर शक नहीं होता था. जब तक डॉलर की डिलीवरी देने आए शख्स को ठगी का एहसास होता, दोनों आरोपी वहां से गायब हो चुके होते थे. दोनों आरोपियों ने इसी तर्ज पर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.

70 देशों में घूम चुका है आरोपी
हाल ही में आरोपियों ने एक एजेंट से 5 हजार डॉलर की ठगी की एक घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि गिरफ्त में आया आरोपी स्निग्धा सौरव अभी तक लगभग 70 देशों में घूम चुका हैं. आरोपी 6 भाषाओं की जानकारी रखता है. वहीं आरोपी बीटेक और एमबीए भी कर चुका है.

नामी कंपनियों में भी कर चुका है काम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिस्को, एसेंचर जैसे नामी कंपनियों में भी काम कर चुका हैं. इतना ही नहीं, यह शख्स ब्रिक्स के लिए भी काम करने का दावा कर रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की एक टीम इसके रशियन साथी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement