scorecardresearch
 

क्राइम कैपिटल: दिल्ली में 3 दिन में 2 गैंगवार, 3 लोगों की हत्या

पिछले 3 दिनों के अंदर 2 गैंगवार से देश की राजधानी दिल्ली दहल उठी है. बाहरी दिल्ली के मियांवाली इलाके में रविवार देर रात बाइक सवार कुछ बदमाशों ने कार में सवार एक बदमाश को दो पुलिसकर्मियों सहित गोलियों से भून डाला. इसमें एक बदमाश, पुलिसकर्मी और एक अन्य शख्स सहित 3 लोगों की मौत हो गई. एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस में इस मामले की सरगर्मी से जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
गैंगवार से दहली देश की राजधानी दिल्ली
गैंगवार से दहली देश की राजधानी दिल्ली

Advertisement

पिछले 3 दिनों के अंदर 2 गैंगवार से देश की राजधानी दिल्ली दहल उठी है. बाहरी दिल्ली के मियांवाली इलाके में रविवार देर रात बाइक सवार कुछ बदमाशों ने कार में सवार एक बदमाश को दो पुलिसकर्मियों सहित गोलियों से भून डाला. इसमें एक बदमाश, पुलिसकर्मी और एक अन्य शख्स सहित 3 लोगों की मौत हो गई. एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस में इस मामले की सरगर्मी से जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 11 बजे बाहरी दिल्ली के मियांवाली नगर थाने के नेशनल मार्किट के पास बवाना का रहने वाला नामी बदमाश भूपेंद्र ऊर्फ मोनू दरियापुर में दिल्ली पुलिस के दो जवानों के साथ सफेद कार में बैठा था. वहां रात करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाश आए और कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले कि कार में बैठे पुलिसकर्मी कोई जवाबी कार्यवाही कर पाते बदमाशो ने उन्हें गोली से भून डाला.

Advertisement

इस वारदात में बवाना का रहने वाला बदमाश भूपेंद्र, दिल्ली पुलिस के एएसआई विजय सिंह और रोहिणी के एक अन्य युवक अरुण की मौत हो गई. जबकि अन्य एक कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गया. मौके पर खड़ी कार और उसके आसपास पड़ा खून और गोलियों के दर्जनों खोखे देख कर साफ अंदाज़ लगाया जा सकता है कि वारदात के समय मंजर कितना खौफनाक रहा होगा. इस बात की भी आशंका है कि अपराधियों के पास ऑटोमेटिक वेपन भी हो सकते हैं.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हो रही इन वारदातों से ऐसा लगता है कि एक तरफ जहां आम लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ ये वारदात राजधानी में बढ़ते गैंगवार और अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए की जा रही है. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भेजकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement