दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला की उसके देवर ने ही हत्या कर दी, जबकि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक तलाकशुदा महिला और उसकी 5 साल की बेटी का निर्वस्त्र शव कमरे में पड़ा मिला. मध्य प्रदेश से एक नाबालिग के साथ रेप के बाद जिंदा जला दिए जाने की खबर आई है. पढ़िए इसी तरह की जुर्म की दुनिया की बड़ी खबरें क्राइम कैप्सूल में...
UP: संपत्ति विवाद में देवर ने फावड़े से भाभी को काट डाला
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की हत्या कर दी. महिला के बच्चों ने अपने चाचा को हत्या करते देख लिया और शोर मचा दिया. चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नाहल गांव की है. यहां आरिफ नाम का शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. आरिफ के चार अन्य भाई भी हैं, जो एक ही मकान के अलग-अलग हिस्सो में रहते हैं.
आरिफ देर रात किसी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान देर रात करीब 12:00 बजे आरिफ का छोटा भाई जावेद घर पहुंचा और संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपनी भाभी यानी आरिफ की पत्नी रेशमा से झगड़ने लगा. देखते ही देखते झगड़ा इतना बड़ गया कि जावेद अपना आपा खो बैठा और पास में ही रखे फावड़े से जानलेवा हमला कर रेशमा की हत्या कर दी. मृतका के भाई ने मसूरी थाने में केस दर्ज कराया जा रहा है. हत्या में किसी और के शामिल होने की जांच भी पुलिस कर रही हैं.
छत्तीसगढ़: मां-बेटी की निर्वस्त्र लाश मिलने से सनसनी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अटल आवास योजना के तहत आवंटित मकान में रह रही एक तलाकशुदा महिला की निर्वस्त्र लाश घर में पड़ी मिली. महिला के साथ उसकी 5 साल की मासूम बेटी भी मरी पाई गई. घर के अंदर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने घर के अंदर से दोनों लाशें बरामद कीं.
पुलिस ने बताया कि दरवाजे पर बाहर से ताला लटका हुआ था और मां-बेटी के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी पाए गए. कमरे में चारों तरफ खून के धब्बे मिले. पुलिस ने फ़ौरन फोरेंसिक टीम बुलवाई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि साजिदा खातून अपनी पांच साल की बेटी नाजिया परवीन के साथ उस मकान में किराए पर रहती थी. वह तलाकशुदा थी और उसका पति बिहार के सासाराम में रहता है. पड़ोसियों ने बताया कि तलाक के दौरान साल भर पहले साजिदा का पति उससे मिलने दुर्ग आया हुआ था.
साजिदा के भाई आसिफ के मुताबिक तीन दिन पहले जब वह अपनी बहन से मिलने गया था तब घर के हालात बिल्कुल सामान्य थे. उसकी बहन ने न तो किसी से कोई लड़ाई झगड़े और विवाद की बात बताई और न ही किसी से दुश्मनी या डर की शिकायत की.
उधर पड़ोसियों के मुताबिक लगभग तीन दिनों से साजिदा के घर ताला लटका देख उन्हें हैरत हुई. अफजल खान नामक पड़ोसी के मुताबिक मकान से जब बदबू आने लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि हत्यारा साजिदा का करीबी हो सकता है.
MP: रेप के बाद नाबालिग को जिंदा जलाया
मध्य प्रदेश के खुरई में एक नाबालिग लड़की को रेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने की दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता के एक रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया.
बता दें कि यह गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांदरी थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव में रहने वाले रैकवार परिवार की नाबालिग गुरुवार रात घर में अकेली थी. इसी दौरान उसके चचेरे भाई भरत और उसके दोस्त रवींद्र ने उसके साथ रेप किया और विरोध करने पर उसे जिंदा जला डाला.
एडिशनल SP विक्रमजीत सिंह ने बताया एक आरोपी रवींद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे आरोपी भरत की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दिल्ली: सब्जी कारोबारी की चाकू गोदकर हत्या
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 35 साल के शख्स की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट का नहीं लगता, बल्कि आरोपियों का मकसद हत्या करना ही था.
पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी 35 वर्षीय उमेश कुमार के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि उमेश दिल्ली में रहकर सब्जी का कारोबार करता था और गुरुवार को ही अपने गांव से दिल्ली लौटा था. उमेश घर से अकेला ही दिल्ली आया था.
लेकिन बीती रात घर में अकेले सो रहे उमेश की किसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि चाकू के वार इतने घातक थे, जैसे लग रहा है कि आरोपी मृतक का अंग भंग कर देना चाहता था. घर में सामान भी बिखरा हुआ मिला है.
फिलहाल पुलिस ने उमेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेजा दिया है केस दर्ज कर जांच कर रही है.