दिल्ली एनसीआर से क्राइम की प्रमुख खबरें...
दिल्ली: बुजुर्ग महिला को घायल कर लूटपाट, फरार नौकरानी पर शक
दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक बुजुर्ग महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. बुजुर्ग महिला की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उनके घर काम करने वाली नौकरानी गायब है. पुलिस को शक है कि घर में लूटपाट की योजना में फरार नौकरानी का हाथ हो सकता है. पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय श्यामा देवी अपने पति बलवीर सिंह के साथ जनकपुरी को पॉश इलाके ए-2 ब्लॉक की कोठी नंबर 266 में रहती हैं. बलवीर सरकारी स्कूल से रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं. बलवीर सिंह के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटी और दो बेटे हैं और इन सभी की शादी हो चुकी है.
बुजुर्ग दंपति का एक बेटा दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहता है, जबकि बड़ा बेटा इसी कोठी की पहली मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता है. बुजुर्ग दंपत्ति कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर रहता हैं. घटना वाले दिन गुरुवार को बलवीर सिंह किसी काम से बाहर गए हुए थे और श्यामा देवी घर में अकेली थीं.
बुजुर्ग दंपति की बड़ी बहू के मुताबिक, घटना के वक्त वह डॉक्टर से मिलने गई हुई थीं. बड़ी बहू ने बताया कि वह डॉक्टर से मिलकर एक घंटे बाद घर वापस आईं तो नौकरानी ने ही दरवाजा खोला. हालांकि वह सीधा फर्स्ट फ्लोर अपने कमरे में चली गईं. इसी बीच नौकरानी भी घर से फरार हो गई.
पीड़िता के पति बलबीर सिंह ने बताया कि शाम तकरीबन 4 से 5 बजे के बीच उनका भाई अपनी पत्नी के साथ घर आया था. लेकिन काफी देर नॉक करने के बाद में जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से अंदर झांककर देखा.
अंदर श्यामा देवी खिड़की के पास खून में लथपथ मदद के लिए इशारे कर रही थीं. बलवीर सिंह के भाई फिर पीछे के दरवाजे से घर के अंदर दाखिल हुए. उन्होंने बताया कि घर में श्यामा देवी घायल अवस्था में पड़ी हुई थीं. कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी टूटी पड़ी थी.
फिर उन्होंने फर्स्ट फ्लोर पर बड़ी बहू को सूचित किया और तुरंत श्यामा देवी को लेकर पास के हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बलवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले ही उन्होंने नौकरानी को काम पर रखा था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.
Olx के जरिए चीटिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़
अगर आप olx या किसी दूसरी वेबसाइट के जरिए गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो जालसाजों के इस गिरोह से सावधान हो जाइए. दरअसल olx पर एक कार चोर गैंग सक्रिय है, जो ओएलएक्स के जरिए कार खरीदने वालों को फर्जी दास्तावेज बनाकर चोरी की कार बेच देता है.
अब तक यह गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. यह गैंग दिल्ली एनसीआर में पिछले एक साल से एक्टिव था. इस मामले में पुलिस ने आमिर और मोहम्मद ओबेस नाम के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है.
पुलिस ने बताया कि अमरोहा के रहने वाले एक शख्स ने देल्ली पुलिस से शिकायत की कि olx के वेबसाइट देखकर वह गाड़ी खरीदने दिल्ली आए हुए थे. आमिर ने उनसे पैसे तो ले लिए, लेकिन फोटो कॉपी करने का बहाना बनाकर फरार हो गया. उन्हीं की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जालसाजों को धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी कभी खरीदार तो कभी बेचने वाला बनकर लोगों को चूना लगते थे. जब कोई शख्स अपनी गाड़ी बेचने आता तो टेस्ट ड्राइव के नाम पर गाड़ी लेकर भाग जाते थे. और जिस शख्स को गाड़ी बेचना होता था उन्हें चोरी की गाड़ी या फिर जो गाड़ी कस्टमर से लेता था उसी गाड़ी के फेक कागजात बनाकर बेच दिया जाता था.
दोनों जालसाजों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 9 केस सॉल्व करने का दावा किया है. दोनों जालसाजों के पास से दो गाड़ियां और कई सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
कस्टमर की ID पर फर्जी सिम का धंधा
मोबाइल कंपनियों के भीतर एक कस्टमर के ID पर किसी दूसरे शख्स को अवैध तरीके से सिम कार्ड इश्यू किए जाने का मामला सामने आया है. सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने एयरटेल में फर्जी सिम नेक्सस का खुलासा किया है.
पुलिस ने किसी और ग्राहक के नाम पर फर्जी सीम कार्ड जारी करने का अवैध धंधा करने के आरोप में दो एयरटेल डीलर्स को गिरफ्तार किया है. रियाजुद्दीन को सीलमपुर से और शरीफ को गांधी नगर से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि किसी अन्य ग्राहक के नाम पर दूसरे को फर्जी सिम कार्ड इश्यू करने के इस गोरखधंधे में कम्पनी से लेकर कॉल सेंटर कर्मचारियों के भी शामिल होने के सबूत मिले हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से कई सिम मिले हैं.
हालांकि पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड एयरटेल डीलर शमीम फरार है. खास बात यह है कि सारी सिम एयरटेल कम्पनी की हैं. साथ ही पुलिस ने हॉक्स काल करने वाले रुखसार नाम के एक शख्स को भी सीलमपुर से गिरफ्तार किया है.