पेश है जुर्म की दुनिया की आज की प्रमुख खबरें...
गाजियाबाद में बीजेपी सांसद के स्कूल में हत्या
गाजियाबाद में बीजेपी के राज्यसभा सांसद के स्कूल में हत्या कर दी गयी है. हत्या का शक स्कूल के गार्ड पर ही है. स्कूल से सभी फरार हो गए हैं. मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, गाजियाबाद पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है. शव को उस स्कूल बस में भेजा गया, जिसमे बच्चे स्कूल आते हैं.
गाजियाबाद के मेरठ रोड पर HRIT कॉलेज के परिसर में बने डीपीएस स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय स्कूल के अंदर एक युवक की लाश मिली. युवक की गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुलिस को शक है कि हत्या स्कूल के गार्ड ने की है. शक यह भी है कि आपसी विवाद में इस शख्स को गोली मार दी गई है.
दिल्ली से किडनैप बच्ची गाजियाबाद से बरामद
दिल्ली से लापता हुई 11 साल की बच्ची को साहिबाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस की सूचना पर साहिबाबाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है. वहीं मदरसे के मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची दिल्ली के गाजीपुर से लापता थी. गाजीपुर थाने में बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था.
बीती देर रात बच्ची को साहिबाबाद के अर्थला स्थित मदरसे से बरामद किया गया है. मदरसे के मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लापता बच्ची की लोकेशन अर्थला हज हाउस के पास मिली थी. दिल्ली और गाजियाबाद की सयुंक्त टीम ने यहां छापेमारी की. यहां एक मदरसे से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है.
केरल: नवजात बेटे की हत्या कर शव को फेंका
केरल में अपने नवजात बेटे की हत्या करने और उसके शव को फेंकने के दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार किया है. बच्चे का शव कोल्लम जिले के पुथुर में मिला था. आवारा कुत्तों ने उसके हाथ-पांव नोच लिये थे. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महेश और 23 वर्षीय अम्बिली को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.
उनकी शादी दो साल पहले हुई थी. वह इतनी जल्दी दूसरा बच्चा नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने गर्भपात करवाने की कोशिश की थी, लेकिन पुथुर के अस्पताल के चिकित्सकों ने ऐसा करने से मना कर दिया था. कुछ दिन पहले उसने बेटे को जन्म दिया और तुरंत ही उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
भीमा कोरेगांव हिंसा की गवाह का शव मिला
पुणे के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुयी हिंसा की गवाह रही 19 साल की एक लड़की का शव कल एक कुएं से बरामद किया गया. महिला के परिवार का आरोप है कि उसने आत्महत्या की है. हिंसा के दौरान पूजा साकत का घर भी जला दिया गया था. दलित समुदाय से आने वाली पूजा का शव भीमा कोरेगांव में उसके घर के पास एक कुएं से बरामद किया गया.
उसके एक दिन पहले ही पूजा के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पूजा के परिवार का आरोप है कि घर में आग लगाने की घटना के बाद उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कुछ लोगों का नाम लिया था. वे लोग लड़की को धमकी दे रहे थे और अपना बयान वापस लेने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे.