scorecardresearch
 

CRIME CAPSULE: 23 जुलाई की बड़ी खबरों पर एक नजर

फांसी से बचने के लिए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की ने आखिरी चाल चली है. उसने डेथ वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को याचिका दायर की है. दिल्ली के सीरीयल रेपिस्ट रविंद्र पर रोहिणी कोर्ट में हमला हुआ. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

फांसी से बचने के लिए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की ने आखिरी चाल चली है. उसने डेथ वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को याचिका दायर की है. दिल्ली के सीरीयल रेपिस्ट रविंद्र पर रोहिणी कोर्ट में हमला हुआ. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

देश भर की क्राइम की प्रमुख खबरों पर डालिए एक नजर...

1- फांसी से बचने के लिए याकूब मेमन की आखिरी चाल, डेथ वारंट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका.
2- परिजनों ने की याकूब से मुलाकात, शुरु हो चुकी है फांसी की तैयारी, तीन कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग.
3- जेल में बंद विधायक भानु प्रताप शाही ने गढवा पुलिस को दी धमकी, कहा- बंद करो गवाही के लिए दबाव बनवाना.
4- दिल्ली के सीरीयल रेपिस्ट रविंद्र कुमार पर रोहिणी कोर्ट में हमला, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.
5- बिजनौर की लेडी डॉन ममता अग्रवाल गिरफ्तार, धारा 307 के तहत दर्ज हुआ मामला.
6- जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में जारी है आतंकियों से मुठभेड़, खुफिया सूचना के बाद दहशतगर्दों को घेरा.
7- आसाराम केस की पीड़ित लडकी ने PM और यूपी के CM को लिखी चिट्ठी, CBI जांच की मांग.
8- बिहार के पूर्णिया में गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा.
9- दिल्ली में टीचर की प्रताड़ना से 9 साल की छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल में की तोड़फोड़.
10- यूपी के हमीरपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, दो लोग गिरफ्तार.  
11- बिहार के समस्तीपुर में लोगों ने बच्चा चोर को पीटा, पुलिस को खदेड़ा, थाने में बवाल.
12- मैनपुरी में कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साहूकारों से था परेशान.
13- सहारनपुर के ITI में परीक्षा के दौरान धड़ल्ले से नकल, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें.
14- AMU ने फर्जीवाड़े के आरोप में कश्मीर की एक छात्रा को पहुंचाया थाने.
15- दिल्ली में ITO पुल से यमुना नदी में कूदा एक शख्स, घंटों तक चलता रहा सर्च ऑपरेशन.
16- मेरठ में मिड-डे मील में हानिकारक केमिकल की पुष्टि, खाद्य विभाग ने लिए थे सैंपल.
17- मुंबई में एक पिता पर बेटी के बलात्कार का आरोप, एनजीओ ने छुड़ाई लड़की.
18- दिल्ली में एक शख्स ने पेशाब करने से मना किया तो 18 बार चाकुओं से गोदकर की हत्या.
19- पीलीभीत जेल में बंद महिलाकर्मियों को पढाने वाली टीचर से बदसलूकी, जेल सुरक्षाकर्मी पर आरोप.
20- राजस्थान के धौलपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दर्जन भर देसी हथियार जब्त.
21- मुरादाबाद में सेना के जवानों की गुंडागर्दी, अमरनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट.
22- यूपी के एटा में एक टीचर को महंगा पड़ा दूसरी शादी करना, थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा.
23- व्यापम घोटाले से जुड़ी नम्रता का पोस्टमॉर्टम करनेवाले डॉक्टर पुरोहित को मिली सुरक्षा.
24- बरेली के आठ गांवों में मनचलों का खौफ, छेड़छाड़ के डर से करीब 200 लड़कियों ने छोड़ा स्कूल.
25- आगरा में एक महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने लाश को किया आग के हवाले.

Advertisement
Advertisement