scorecardresearch
 

सात दिन बाद मिली गोकुलपुरी से लापता युवक की लाश, हिरासत में दोस्त

घरवालों का कहना है कि जब उन्होंने लाश देखी तो लाश दो टुकड़ों में थी, जिससे साफ जाहिर है कि रंजिश की वजह से फैसल की हत्या की गई.

Advertisement
X
मृतक फैसल ( फाइल फोटो- हिमांशु)
मृतक फैसल ( फाइल फोटो- हिमांशु)

Advertisement

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से 25 सितम्बर को लापता हुए युवक की लाश 2 अक्टूबर के दिन सिग्नेचर ब्रिज के पास से टुकड़ों में मिली. फोन पर किसी शख्स ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

वजीराबाद में सिगनेचर ब्रिज के पास की झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में युवक की लाश बरामद हुई थी. लाश की पहचान करने पर पता लगा कि लाश 25 सितम्बर को गोकुलपुरी से गायब 19 साल के युवक फैसल की है.

युवक के घरवालों का कहना है कि जब उन्होंने लाश देखी तो लाश दो टुकड़ों में थी, जिससे साफ जाहिर है कि रंजिश की वजह से फैसल की हत्या की गई. घरवाले पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि एक सीसीटीवी में फैसल अपने दोस्तों के साथ 25 सितम्बर के दिन ई रिक्शा में जाता हुआ दिखा था लेकिन पुलिस ने गंभीरता से जांच नहीं की वरना फैसल आज जिंदा होता.

Advertisement

फैसल की लाश मिल जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया और फैसल के एक दोस्त को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की गई है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फैसल की हत्या कब और किस वजह से गई. इन सवालों के जवाब मिलने के बाद ही पुलिस कातिल तक पहुंच सकती है.

Advertisement
Advertisement