हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे को मिली जमानत, लगा था छेड़छाड़ का आरोप
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद विकास को जमानत मिल गई.
दिल्ली-NCR के बाद अब बिहार और उत्तराखंड पहुंचा चोटी काटने वाला 'भूत'
देशभर से आ रही चोटी कटने की तमाम खबरों के बीच अब बिहार और उत्तराखंड से भी चोटी काटे जाने की खबरें मिल रही हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर चोटी कटने के दो मामले और उत्तराखंड से भी एक मामला सामने आया है. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, एमपी और यूपी के बाद अब बिहार और उत्तराखंड का नाम भी इन घटनाओं से जुड़े राज्यों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है.
दुजाना से पहले ऐसे मारे गए ये चार मोस्ट वॉन्टेड आतंकी
भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया तो आतंक के आकाओं में हड़कंप मच गया. उन्होंने घाटी में अपनी गतिविधियां तेज कर दी. नतीजा ये हुआ कि तमाम मुश्किलों के बावजूद फ़ौजियों की बंदूकें खामोश नहीं हुई और जनवरी से लेकर अब तक डेढ़ सौ से ज़्यादा आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है.
दिल्लीः पैसों के लिए लिखी अपनी मौत की स्क्रिप्ट, बीमा कंपनी को ऐसे लगा रहे थे चूना
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा शातिर शख्स आया है, जिसने जल्द अमीर बनने के लिए अपनी ही मौत की स्क्रिप्ट लिख दी. आरोपी बीमा एजेंट की मिलीभगत से खुद का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर बीमा कंपनी को चूना लगाने की फिराक में था. इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब होते, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
गाजियाबादः महिला मित्र के साथ मॉल पहुंचे युवक को मारी गोलियां, हुई मौत
यूपी के गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार डाला. वारदात के समय मृतक के साथ एक युवती भी मौजूद थी. स्कूटी पर आए दो हमलावरों ने युवक पर कई गोलियां दागीं और वहां से फरार हो गए. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.