क्रूज कार से चलता था हाईप्रोफाइल चोर, रसूखदारों को बनाता निशाना
दिल्ली पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर वारदातों को अंजाम देने के लिए लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करता था. बड़े नेताओं से लेकर अधिकारी तक इसके शिकार बन चुके हैं. पुलिस पिछले कई महीनों से इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी का काफी सामान भी बरामद हुआ है.
4 साल के मासूम से आया ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने कराया DNA टेस्ट
यूएस के टेक्सस में एक बेबी सिटर (बच्चों की देखभाल करने वाला) टीनेजर लड़की पर 4 साल के बच्चे के साथ घिनौने यौन कृत्य करने का आरोप लगा है. पीड़ित बच्चे की मां ने लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी लड़की और बच्चे का DNA टेस्ट कराया.
ब्लैकमेल कर युवती से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने युवती को ब्लैकमेल कर रेप करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता के घर बिजली का काम करने के लिए जाता था. वहां एक दिन आरोपी ने युवती को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद से वह उसका यौन शोषण कर रहा था. युवती के प्रेग्नेंट होने पर इसका खुलासा हुआ.
इसलिए इंटेलिजेंस ने बेड़े में शामिल किए गए हैं 'वार्नर और माया', ये हैं इनकी खासियत
राजस्थान में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने का जिम्मा अब 'वार्नर और माया' को सौंपा गया है. राजस्थान इंटेलिजेंस के ये नए चेहरे अब किसी भी आतंकी खतरे को सूंघकर उसे विफल कर देंगे. दरअसल 'वार्नर और माया' तस्वीरों में दिख रहे बीगल ब्रीड के इन डॉग्स के नाम हैं. स्मार्ट डॉग्स की कैटेगरी में बीगल ब्रीड दुनिया में तीसरे नंबर पर है.
राजस्थानः कैश वैन से 57 लाख रुपये की लूट, बाइक पर आए थे लुटेरे
राजस्थान के भीलवाड़ा में दिनदहाड़े 57 लाख रुपये की लूट से सनसनी फैल गई. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश डालने जा रही कैश वैन से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 57 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.