'दुःशासन' कांडः 8 महीने पहले भी पीड़िता से हुई थी छेड़छाड़-मारपीट
दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में महिला स्टाफ से छेड़छाड़ के मामले में नई बात सामने आई है. पुलिस को होटल के उसी कमरे का करीब 8 महीने पुराना एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो होटलकर्मी पीड़िता से छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.
झारखंडः फिर भीड़ बनी कातिल, चोटीकटवा के शक में महिला को पीट-पीटकर मार डाला
झारखंड के साहेबगंज में एक बार फिर भीड़ ने अफवाहों पर यकीन करते हुए सड़क पर ही मौत का फैसला सुना दिया. इस बार भीड़ ने दो महिलाओं समेत 4 लोगों पर चोटीकटवा होने का आरोप लगाया और उग्र भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.
गुजरातः गायों को बचाने के लिए गई थी पुलिस, भीड़ ने बोला हमला
गुजरात के गोधरा में गोकशी के लिए लाई गई गायों को बचाने के लिए जब पुलिस टीम पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. भीड़ इस कदर हिंसक हो गई थी कि उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
UP: कांस्टेबल ने की नाबालिग से रेप की कोशिश, पिता की सदमे से मौत
यूपी के बलिया जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला एक वाकया सामने आया है. रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल ने नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश की. ग्रामीणों ने कांस्टेबल को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. पीड़िता के बुजुर्ग पिता को जब इसकी सूचना मिली तो सदमे से उनकी मौत हो गई.
UP: टाइल्स मिस्त्री मर्डर केस का खुलासा, ADM का बेटा निकला सुपारी किलर
लखनऊ पुलिस टाइल्स मिस्त्री राजेश रावत की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा कर रही है. राजेश के बेटे ने ही अपने पिता के कत्ल की सुपारी दी थी. सुपारी लेने वाला युवक कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि आगरा के एडीएम का बेटा निकला. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.