दिल्ली के एक गांव में महिलाओं की चोटी काट जाता है 'भूत', FIR दर्ज
राजधानी दिल्ली के एक गांव में इन दिनों एक अजीब दहशत का माहौल है. यहां छावला स्थित कांगनहेड़ी गांव में एक ही दिन में तीन महिलाओं की रहस्यमय तरीके से चोटी काटने की घटना ने पूरे गांव में खौफ पैदा कर दिया है. खौफ इस कदर कि गांव की लड़कियों ने स्कूल तक जाना बंद कर दिया है.
क्या है ब्लू व्हेल गेम और क्यों यह बन रहा है मौत का खेल
खुदकुशी..अवसाद से भरी एक ऐसी बीमारी जो दुनिया भर में एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रही है. सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए आत्महत्या करने की खबरें लगातार आती रही हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक सीरीज को लेकर काफी हंगामा हुआ जो सुसाइड पर आधारित था. इसकी रिलीज पर भी रोक लगा दी गई थी. अब इंटरनेट और एप्स के इस दौर में एक सुसाइड करने वाला गेम सामने आ रहा है, जिसने मुंबई के 14 वर्षीय मनप्रीत को अपना शिकार बना लिया.
बुर्का पहनकर आए आतंकी, लूट ले गए साढ़े 5 लाख रुपये
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद आतंकी बुर्का पहनकर बैंक में घुसे और साढ़े 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के अरवानी इलाके में वारदात को अंजाम दिया.
दिल्ली में दुकान पर पतंग लेने गई बच्ची को बनाया हवस का शिकार
दिल्ली में एक दुकानदार ने पांच साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी राजधानी के एक इलाके में दुकान चलाता है. वारदात के समय मासूम बच्ची दुकान पर पतंग लेने गई थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने दुकानदार को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल्लीः स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े 3 शार्प शूटर, ट्रिपल मर्डर केस में थी तलाश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के 3 वांटेड शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. मोनू दरियापुर तिहरे हत्याकांड में पुलिस को इन तीनों शूटरों की तलाश थी. इन तीनों ने 30 अप्रैल, 2017 की रात सोनू दरियापुर के साथ मिलकर मोनू दरियापुर समेत 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.