जयपुर: शीशे के सामने पंखे से लटकी मिली एयर होस्टेस
जयपुर में शुक्रवार को इंडो-थाई एयरलाइंस की एयर होस्टेस ने पंखे से लटककर जान दे दी. जयपुर एयरपोर्ट के पास जवाहर सर्किल थाना इलाके में उस समय कोहराम मच गया, जब मकान मालिक जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि 26 साल की एयर होस्टेस पवित्रा ने खुद को कमरे में बंद कर फंदा लगा लिया है.
गुरमीत राम रहीम यौन शोषण केस: हरियाणा के कई जिलों में लगी धारा 144
हरियाणा के सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वियों के यौन शोषण के मामले को लेकर पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में 25 अगस्त को फैसला आना है. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है.
यूपीः कॉपर कारोबारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर में बीती रात तीन बदमाशों ने एक व्यापारी को उनकी सोसाइटी के बाहर ही गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
गुरुग्रामः युवती को अगवा करने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
हरियाणा में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं, इसका ताजा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम में देखने मिला. यहां एक लड़की को कुछ युवकों ने देर रात ग्रीनवुड स्कूल के पास किडनैप करने की कोशिश की. मामले का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से हुआ, जिसे वारदात स्थल से गुजर रहे शख्स बॉबी कटारिया ने बनाया.
फिनलैंडः छुरा मारकर लोगों को घायल करने वाला हमलावर गिरफ्तार
फिनलैंड की पुलिस ने तुर्कु के पश्चिमी शहर में कई लोगों को छुरा मारकर घायल करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार करने से पहले संदिग्ध के पैरों में गोली मारी. पुलिस ने कहा कि अन्य हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है.