नोएडा सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर इलाके स्थित रामलीला ग्राउंड में बीते 4 नवंबर को एक युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने वो ईंट भी बरामद कर ली जिससे उसने हत्या की थी.
हत्या का आरोपी मूल रूप से उत्तराखंड का रहना वाला है. अभियुक्त चंदन बिहार के अपने 2 साथियों मृतक लंबू और छोटू के साथ रहता था.
चंदन ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त छोटू के साथ मिलकर पहले लंबू के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और दोनों ने मिलकर उसके सिर को ईंट से कुचलकर मार दिया और रामलीला ग्राउंड में फेंक दिया.
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं इसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है.