पलवल में 10 साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई. परिजनों ने बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या कर आंखें निकालने के संगीन आरोप लगाए हैं. बच्ची के परिजन इस मामले में थाना पुलिस को शिकायत देने भी गए थे, लेकिन पुलिस ने परिजनों की शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
पुलिस के व्यवहार से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने होडल थाने का घेराव किया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
रात के समय पलवल के होडल थाने का घेराव कर रहे लोग बच्ची की निर्मम हत्या और उससे भी ज्यादा पुलिस के लापरवाह रवैये से नाराज हैं. मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची सोमवार दोपहर से घर से लापता थी.
शिकायत लेने से इनकार
उन्होंने उसे आसपास के घरों में तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत लेकर वे थाना परिसर पहुंचे, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी महेंद्र ने उन्हें धमकाया और शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण महिलाएं खेतों की तरफ गई थीं. वहां बच्ची का शव पड़ा देखते ही उनकी चीख निकल गई. उन्होंने मामले की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी. बच्ची के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर उसकी निर्मम हत्या की है.
इसे भी पढ़ें --- प्रयागराजः हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस शिकायत लेकर समय रहते कार्रवाई करती तो बच्ची के साथ इस प्रकार की वारदात नहीं होती. गांव में हुई घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने होडल थाने का घेराव किया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
परिजनों को दुष्कर्म का शक
प्रकरण पर डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि गांव पेंगलतु से सोमवार शाम को एक 10 वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी. जिसे उसके परिजन इधर-उधर ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के खेतों में एक शव पड़ा हुआ है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक शव बरामद किया जिसकी पहचान घर से गायब हुई बच्ची के तौर पर की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है. प्रथम दृष्टि से बच्ची के शव को देखने से लगता है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और उसके बाद उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें --- यूपी में बढ़ते अपराध पर बोले अखिलेश- अपराधी नहीं, बीजेपी सरकार ही गायब हो गई
हालांकि पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि टीमें गठित करके मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. अगर जांच में किसी पुलिसकर्मी की भी कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.