दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जिसने अब तक 20 से ज्यादा महिलाओं को शादी के नाम पर ठगा है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आया शख्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से कई फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को बड़ा कारोबारी बताता था. वह लिखता था कि हर साल उसकी कमाई 30 लाख रुपये तक होती है.
जानकारी के अनुसार 46 साल का गौतम धमीजा स्पेयर पार्ट का काम करता है. इसके निशाने पर या तो 40 साल की विधवा औरतें होतीं या फिर अविवाहित युवतियां. पिछले महीने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एक महिला ने शिकायत दी कि एक मैट्रीमोनियल साइट पर उसकी बात चल रही थी, धीरे-धीरे बात ज्यादा बढ़ गई और गौतम उस महिला को मिसेज धमीजा कह कर बुलाने लगा.
उसके बाद उसने पीड़ित महिला से अलग- अलग बहाने से पैसे मांगने शुरू कर दिए. कभी वो कहता कि उसके पिता की तबीयत खराब है, तो कभी महंगे गिफ्ट के नाम पर पैसे मांगने लगा. शुरुआत में तो महिला को शक नहीं हुआ, लेकिन जब महिला ने गौतम से मिलने के लिए कहा तो वह टालने लगा. इसकी वजह से महिला को उस पर शक होने लगा. महिला ने जब मिलने के लिए गौतम पर ज्यादा दबाव बनाया तो आरोपी महिला को धमकाने लगा.
इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी गौतम धमीजा को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गौतम की शादी 1999 में हुई थी, लेकिन जल्द ही उसका तलाक हो गया था. गौतम ने कई कारोबार किए लेकिन उसे हर बार घाटा हुआ.
गौतम ने बाद में स्पेयर पार्ट्स का काम शुरू किया और साथ में सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर और मेट्रोमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं के साथ ठगी शुरू कर दी. पूछताछ में उसने कई महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगने की बात स्वीकार की है.