देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार बहसें होती रहती हैं. कानून बनाने वाले नए-नए वादे करते रहते हैं और कानून का पालन कराने वाले बड़े-बड़े दावे. लेकिन इस साल भी महिलाओं के साथ ऐसी ढेरों वारदातें हुईं, जिन्होंने पूरे देश के मुंह पर कालिख पोत दी. ऐसे रेप और गैंगरेप के मामले सामने आए, जिन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. ऐसी घिनौनी वारदातें जिन्होंने लोगों के दिलो-दिमाग को झिंझोड़ कर रख दिया.
साल 2019 तो जा रहा है, लेकिन रेप की घटनाएं कभी न भरने वाले जख्म की तरह हमेशा देशवासियों के दिलो-दिमाग को कुरेदती रहेंगी. इन घटनाओं को याद करने का एक ही मकसद है कि हम आने वाले साल में ऐसी घटनाओं को न होने दें. जुर्म आज तक याद कर रहा है साल 2019 में घटित गैंगरेप की उन खौफनाक वारदातों को जिन्होंने जनाक्रोश का रूप ले लिया और सो रही कानून-व्यवस्था को झिंझोड़ कर जगाया.
हैदराबाद गैंगरेप मर्डर केस
निर्भयाकांड के बाद 27 नवंबर 2019 भी एक ऐसी तारीख बन गई. जिसे भारत में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा. दरअसल, 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. फिर हैवानियत की हदें पार करते हुए चार दरिंदों ने उसे आग के हवाले कर दिया. अगली सुबह महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला. ये ख़बर आते ही देश में गुस्सा भड़क गया. लोग सड़कों पर उतर आए.
उधर, साइबराबाद पुलिस ने लाश बरामद करने के बाद जांच शुरू की. पुलिस को पहला सुराग एक टायर मकैनिक के पास से मिला. इसके बाद पुलिस ने 29 नवंबर को चारों आरोपियों को धरदबोचा. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नसर वीसी सज्जनार ने मीडिया को बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत आरोपियों ने महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 24 साल थी. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. इसी बीच पुलिस चारों आरोपी शिवा, नवीन, आरिफ और सी चेन्नकेशवुलु को घटना का रिक्रिएशन करने के लिए घटनास्थल पर ले गई. जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें मार गिराया. घटना के दिन घटनास्थल के पास से एक और महिला का शव बरामद हुआ था. हालांकि पुलिस ने दावा किया कि उसने खुदकुशी की थी.
उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाया
इस घटना के बाद पीड़िता को जिस तरह से मौत के घाट उतारा गया, उससे पूरा देश गुस्से में है. दरअसल, पीड़िता के साथ पिछले साल दिंसबर में सामूहिक बलात्कार किया गया था. पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस के चक्कर लगाती रही. लेकिन कुछ नहीं हुआ, मार्च 2019 में कोर्ट के आदेश पर इस मामले में केस दर्ज किया गया था. हाल ही में 4 दिसंबर को दुष्कर्म पीड़िता गांव भाटन खेड़ा में पैदल रेलवे स्टेशन जा रही थी. जेल से छूटकर आए आरोपियों ने बीच रास्ते में उसे पकड़ लिया और उसे पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. युवती की हालत गंभीर थी. वो 90 फीसदी तक जल चुकी थी. लिहाजा उसे उन्नाव से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. पूरे देश में इस घटना पर गुस्सा देखने को मिला. पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस संबंध में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मालदा में रेप के बाद युवती को जिंदा जलाया
हैदराबाद, उन्नाव के बाद पश्चिम बंगाल के मालदा में भी एक युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ. शव की शिनाख़्त नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया, फिर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला की उम्र लगभग 20 साल थी. युवती के शव पर चोट के कई निशान भी पाए गए. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि जलाने से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और इस दौरान हाथापाई भी हुई जिसमें लड़की को गंभीर चोटें आईं हैं. मालदा के डीएसपी प्रसंता देबनाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के शव को केरोसिन से जलाया गया. पुलिस को शक है कि घटना 4 दिसंबर की रात की है. शरीर पर चोट के कई निशान हैं. मामले की जांच जारी है.
बक्सर गैंगरेप मर्डर केस
बिहार के बक्सर जिले में 30 नवंबर की सुबह एक लड़की की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जब शव की जांच और पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया था. घटना ने तूल पकड़ा. हंगामा शुरू हो गया. मामला बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन ने पांच डॉक्टरों की एक टीम बनाई और लड़की के शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान थी. पोस्टमॉर्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि म़तका की उम्र 20 साल से कम थी. उसकी हत्या गोली मारकर की गई. इसके बाद सबूत मिटाने के मकसद से उसे जला दिया गया. इस वारदात को हैदराबाद जैसी घटना जोड़कर देखा जा रहा है.
समस्तीपुर में भी रेपकांड
बिहार के बक्सर में एक लड़की की जली लाश बरामद होने के ठीक एक दिन बाद समस्तीपुर जिले में भी एक महिला की जली हुई नग्न लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई गई कि बलात्कार के बाद महिला को जिंदा जला दिया गया. वारदात दमदरी चौर में मौजूद तंबाकू के खेत की है. वहीं से पुलिस ने महिला की नग्न जली लाश बरामद की. पुलिस ने जांच में पाया कि महिला को पेट्रोल डालकर जलाया गया था. मृतका की करीब 25 वर्ष थी. हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. लाश के करीब ही पेटीकोट आदि जले पड़े थे. पुलिस ने मौका-ए-वारदात का जायजा लेने के बाद एफएसएल टीम को भी बुलाया. ताकि आरोपियों के सुराग जुटाए जा सकें. इस घटना को लेकर जिले के लोग खासे नाराज थे.
उज्जैन रेप मर्डर केस
8 जून 2019 को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर को एक ख़बर ने दहला दिया. वहां कुछ दरिंदों ने पांच साल की एक मासूम बच्ची को अगवा करके उसके साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर लाश को शिप्रा नदी में फेंक दिया. इस वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया. उसे सुनकर हर कोई सहम गया. पहले इस घटना से पूरे शहर के लोगों में गुस्सा भर गया. लोग सड़कों पर उतर आए. दरिंदों के लिए फांसी की मांग जोर पकड़ रही थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बच्ची अपने पिता के बगल में सो रही थी. रात के दो बजे उज्जैन के भूखी माता इलाके में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाला परिवार सो रहा था. तभी दरिंदों ने बच्ची का अपहरण किया. सुबह परिवार की नींद खुली तो बच्ची को गायब पाकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने बच्ची को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी बच्ची को ना तलाश सकी. 4 बाद बच्ची लाश नदी से बरामद की गई.
अलीगढ़ में भी मासूम के साथ दरिंदगी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इसी साल वहां एक ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई और उसका शव कई दिन बाद 7 जून को कूड़े के ढेर से बरामद हुआ था. बच्ची 31 मई को अपने घर से लापता हो गई थी. बच्ची के परिवार वालों ने उसी दिन बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. लेकिन 31 मई को ही उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी लोगों को तब लगी, जब एक कूड़े के ढेर के पास से कुछ कुत्ते लाश जैसी चीज को नोंचते नजर आए. वहां से बदबू आ रही थी. लोग जब नजदीक गए तो पता चला यहां बच्ची की लाश पड़ी है. आशंका जताई जा रही थी कि ढाई साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. इस घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. धरना प्रदर्शन हुए. यह मामला सुर्खियों में बना रहा था.
बलरामपुर में भी शर्मनाक वारदात
इसी साल मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद छत्तीसगढ़ राज्य से भी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है. जहां बीती 1 दिसंबर को पुलिस ने सूचना मिलने पर एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया. महिला की उम्र करीब 28 साल थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि बलात्कार करने के बाद महिला को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस ने जांच के दौरान मौका-ए-वारदात से एक बैग बरामद किया. जब पुलिस ने बैग खोलकर जांच की तो उसमें से शराब की बोतल और कुछ खाने का कुछ सामान बरामद हुआ. घटना के बाद पुलिस और सबूत और सुराग जुटाने में लगी है.