scorecardresearch
 

वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका को देना था गिफ्ट, बना डाली कैशवैन लूट की योजना

शातिर अपराधी सूरज धनाडीह ने अपने साथियों के साथ वैलेंटाइन डे से पहले कैश वैन लूटने की योजना बना रखी थी, ताकि वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को मुंहमांगी गिफ्ट दे सके.

Advertisement
X
प्रेम में रच डाली लूट की साजिश
प्रेम में रच डाली लूट की साजिश

Advertisement

बिहार पुलिस के हाथ एक ऐसा अपराधी चढ़ा है जो अपराध करने के साथ-साथ जबरदस्त प्रेमी भी है. जी हां, यह बिल्कुल सच है, क्योंकि बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा यह अपराधी एक बड़ी लूट की तैयारी में तो था, लेकिन वह लूट की यह वारदात अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए करने वाला था.

पुलिस के मुताबिक, सूरज धनाडीह नाम के इस शातिर अपराधी ने कैश वैन लूटने की योजना बना रखी थी, क्योंकि वह वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को कुछ बड़ा गिफ्ट करना चाहता था. लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

इस प्रेम में पागल अपराधी की कैश वैन लूटने की योजना ट्रेन में हथियारों का जखीरा मिलने के चलते खुली. कटिहार रेल पुलिस को अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी.

Advertisement

चेकिंग के दौरान राधिकापुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में प्लास्टिक के झोले को जब शराब के शक में खोला गया तो उसमें से हथियारों का जखीरा मिला. बारसोई स्टेशन पर हुई इस तलाशी में झोले से 1 कार्बाइन, 3 पिस्टल, 1 दोनाली बंदूक, 2 मैगजीन और कई दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए.

हथियारों का जखीरा लेकर आ रहे दो अपराधियों में से एक मौके से फरार हो गया, लेकिन एक अपराधी सूरज धनाडीह को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी कटिहार आकर अपने गिरोह के साथ मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था.

हथियारों का जखीरा लेकर आ रहे दो अपराधियों में से एक मौके से फरार हो गया, लेकिन एक अपराधी सूरज धनाडीह को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी कटिहार आकर अपने गिरोह के साथ मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.

सूरज धनाडीह ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ वैलेंटाइन डे से पहले कैश वैन लूटने की योजना बना रखी थी, ताकि वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को मुंहमांगी गिफ्ट दे सके.

दरअसल वह वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को स्कूटी गिफ्ट देना चाहता था. उसने यह भी खुलासा किया कि हथियार को कटिहार तक लेकर जाने के लिए 10 हजार रुपये अलग से गिरोह के सरगना देते हैं.

Advertisement

प्रेमिका की चाहत में क्राइम की दुनिया में आए सूरज को लेकिन शायद ही इसका अंदाजा रहा हो कि प्रेमिका को स्कूटी पर हवा खिलाने की जगह उसे ही जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement