राजधानी पटना से महज 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने शहर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की है. पुलिस के मुताबिक काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत सदपुरा इलाके में शामको अपराधियों ने मोहम्मद नसीम उर्फ बिल्ला नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
चश्मदीदों के मुताबिक घटना तकरीबन शाम 4:30 बजे हुई जब नसीम सदपुरा स्थित अपने घर पर लौट रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने बिल्कुल नजदीक से उसके ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की हत्या के बाद से इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सदपुरा में भारी पुलिस की तैनाती की है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.
बताया जा रहा है कि मृतक मोहम्मद नसीम कुख्यात अपराधी था और उसके ऊपर हत्या, लूट, अपहरण और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज थे. नसीम पिछले हफ्ते ही मुजफ्फरपुर जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि नसीम के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला चल रहा है.