नोएडा फेज-3 का ट्रांसपोर्ट नगर इलाका उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक पर सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तामीज़ नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी है.
शुरूआती जांच में पता चला कि, बदमाश तामिज पर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना में 25000 हजार का इनाम घोषित है. साथ ही इसपर लूट, डकैती, चोरी समेत कई घटनाओं में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक 32 बोर पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है.
दरअसल, सोमवार देर शाम पुलिस फेज-3 के टीपीनगर में चेकिंग अभियान चला रही थी. बाइक से आ रहे तीन संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन तीनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर क्रॉस फायरिंग की जिसमें एक तामिज नाम के बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. फ़िलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
पुलिस के आलाधिकारियों के मुताबिक घायल बदमाश तामिज ग्रेटर नोएडा के सूरजपूर थाना क्षेत्र से अक्टूबर 2018 से फरार चल रहा था. इस पर 25000 हजार इनाम साथ-साथ चोरी, डकैती समते कई अन्य घटनाओं में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.