scorecardresearch
 

बिहार में दिनदहाड़े अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार में बदमाशों का हौसला बढ़ चुका है. इसकी बानगी राजधानी पटना में मंगलवार शाम करीब 6 बजे देखने को मिली. यहां सफेद होंडा सिटी पर सवार चार बदमाश घर के सामने से एक लड़के राहुल राज को उठा ले गए. देर रात पटना बाइपास पर राहुल अधमरे हालत में मिला. उसके सिर पर काफी चोट लगी थी.

Advertisement
X
बिहार में बदमाशों का हौसला बढ़ चुका है
बिहार में बदमाशों का हौसला बढ़ चुका है

बिहार में बदमाशों का हौसला बढ़ चुका है. इसकी बानगी राजधानी पटना में मंगलवार शाम करीब 6 बजे देखने को मिली. यहां सफेद होंडा सिटी पर सवार चार बदमाश घर के सामने से एक लड़के राहुल राज को उठा ले गए. देर रात पटना बाइपास पर राहुल अधमरे हालत में मिला. उसके सिर पर काफी चोट लगी थी.

घर वालों का आरोप है कि उसे पिस्टल दिखाकर बार-बार धमकाया गया. चारों बदमाशों ने सादे कागज पर उसके दस्तखत भी लिए. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी में सरेआम अपहरण की वारदात से पुलिस फौरन हरकत में आ गई. कुछ ही घंटों में चार में तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है कि अपहरण का मकसद क्या था. राहुल के घर वाले किसी आपसी रंजिश से साफ इनकार कर रहे हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फिरौती के लिए अगवा किया गया और दबाव बढ़ने के बाद राहुल को छोड़ना पड़ा. तफ्तीश के बाद इस मिस्ट्री से भी परदा उठ जाएगा. लेकिन ये तो साफ ही हो गया कि बदमाश बेखौफ हैं.

बताते चलें कि पटना के कुम्हरार इलाके 7 जून की शाम 5 बजकर 59 मिनट पर तीन बाइक सवार जा रहे थे. अचानक एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार आकर रुकी, जिसमें से चार लड़के उतरते. बाइक पर पीछे बैठे राहुल राज नामक लड़के को पीटते हुए कार में बैठाए और फरार हो गए.

राहुल के दो दोस्त डरे सहमें पूरी घटना को देखते रहे. पुलिस ने इस मामले में चार में से तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इस मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement