बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में डायन होने के आरोप में एक युवती और उसकी मां को तीन दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट करने तथा दोनों को निर्वस्त्र कर नचाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने सिरदला थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के खरौंध तुरिया टोला के रहने वाले रामचंद्र तुरिया के घर में पांच दिन पहले एक बच्चे का जन्म हुआ था. जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई. परिजनों को शक था कि पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी डायन हैं. उन्होंने ही नवजात बच्चे की जान ले ली है.
इसके बाद इन लोगों ने ओझा (तंत्र-मंत्र करने का दावा करने वाले) को बुलाया. ओझा ने भी पड़ोस की ही महिलाओं को डायन होने की बात कही. इसके बाद रामचंद्र ने पड़ोस में रहने वाली महिला और बेटी को बंधक बना लिया. तंत्र-मंत्र के नाम पर दोनों को निर्वस्त्र कर नाचने पर मजबूर किया गया.
थाना प्रभारी एन के सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के मुताबिक, मां-बेटी की की जमकर पिटाई की गई. बुधवार सुबह दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले. सिरदला थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.