दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों गैंग के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को तीनों की काफी समय से तलाश थी और आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कई वारदातों का खुलासा हुआ है. आरेापियों की पहचान आकाश, मनोज और दीपक के रूप में हुई है, इनके पास से पिस्टल कारतूस जब्त किए हैं.
आरोपी लूट की वारदात को अपने एक साथी समीर उर्फ आसिफ की मुखबरी पर अंजाम दिया करते थे. समीर की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिल्ली में गोली मारकर हत्या, लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस आयुक्त की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि थानास्तर पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग की जाए और बाइक सवार चालकों की तलाशी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए.
जहांगीरपुरी पुलिस एसएचओ प्रमोद गुप्ता की देखरेख में इलाके में बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने काफी दूरी तक बदमाशों का पीछा कर इन्हें दबोच लिया. तीनों के पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे और वह चोरी की निकली.
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों यमुनापार इलाके में रहते हैं. इनके खिलाफ कई थानों में क्रिमिनल केस दर्ज हैं. बीते 14 अक्टूबर बुराड़ी अंडर पास के पास तीनों ने यशपाल नामक एक कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर उसका बैग लूट लिया था, जिसमें करीब दो लाख रुपए रखे हुए थे.