scorecardresearch
 

बिहार: अपराधियों ने थानाध्यक्ष को मारी गोली

बिहार के नालंदा के नगरनौसा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार दी. उनको पीठ और बांह में दो गोलियां मारी गई हैं. जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है.

Advertisement
X
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की गोली लगने से मौत हो गई.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की गोली लगने से मौत हो गई.

बिहार के नालंदा के नगरनौसा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार दी. उनको पीठ और बांह में दो गोलियां मारी गई हैं. जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है.

गोली लगने के बाद जख्मी हालत में थानाध्यक्ष ने बताया था कि गोडीहा गांव में गोलीबारी हो रही थी. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए. यहां अपराधियों ने छिपकर उनपर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस जवाबी कार्रवाई करती उससे पहले उनको गोली लग गई.

क्या है मामला
गोडिहा गांव में रामउचित यादव और बंडा यादव के बीच जमीनी विवाद में गोलीबारी हो रही थी. रामउचित यादव गोली लगने से जख्मी हो गए. जख्मी हालत में उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

गांव में फोर्स तैनात
यहां बंडा यादव और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें थानाध्यक्ष को गोली लगी और वह बुरी तरह घायल हो गए. गांव में एहतियातन बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनात कर छापेमारी शुरू कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement