scorecardresearch
 

थाना प्रभारी की मर्जी से रंगदारों ने चलाई गोली- बीजेपी सांसद जायसवाल

ब‍िहार में पश्च‍िमी चंपारण के बीजेपी सांसद ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है क‍ि यहां के थाने में पुल‍िस, अपराधियों के साथ बैठती है. यहां थाना प्रभारी की मर्जी से एक व्यापारी पर गोली चलवाई गई ज‍िससे लोग रंगदारी देने के ल‍िए मजबूर हों.

Advertisement
X
प‍श्चि‍मी चंपारण ज‍िले में रंगदारी के व‍िरोध में पब्ल‍िक का गुस्सा (Photo: aajtak)
प‍श्चि‍मी चंपारण ज‍िले में रंगदारी के व‍िरोध में पब्ल‍िक का गुस्सा (Photo: aajtak)

Advertisement

पश्चिम चंपारण के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि थाने में पुलिस के साथ अपराधी बैठते हैं. जिले के मझौलिया थाने के ठीक सामने अपराधियों ने एक सीमेंट व्यापारी की दुकान पर गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. अपराधियों ने उससे 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को दिनभर हंगामा हुआ. संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी की अपराधियों से सांठगांठ है.

मझौलिया थाने के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविन्द्र कुशवाहा से जून 2018 को फोन  से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. थाने में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक वाइट अपाचे और एक ग्लैमर बाइक पर सवार 4 अपराधी आये जिसमें पिछली बाइक पर काले रंग की शर्ट-पैंट पहने और मुंह बंधा हुआ शख्स बैठा था. थाना गेट के सामने अपराधी ने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविंद्र कुमार कुशवाहा को समझ कर उनके स्टाफ को गोली मार दी. गोली स्टाफ के कमर में लगी.  पीएचसी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया.

Advertisement

बेखौफ अपराधियों ने थाने के सामने गोली चला दी

बताया जाता है कि लगभग 2 माह पहले सीमेंट व्यापारी की दुकान में एक पर्ची लटका कर रंगदारी की मांग की गई थी. स्थानीय पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की. आरक्षी अधीक्षक के पास आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. रंगदारी के लिए अपराधी लगातार धमकी देते रहे लेकिन पुलिस चुपचाप बैठी रही जिसके कारण बेखौफ अपराधियों ने थाने के सामने गोली चला दी.

व्यापारियों में दहशत का माहौल

यहां  पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है तो व्यापारियों में दहशत का माहौल है जिसके कारण पूरे बाजार में व्यापारियों ने टायर जला कर बाजार के साथ आवागमन बंद कर दिया है. लोगों ने  पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया.

थाना प्रभारी की मर्जी से गोली चलवाई गई

इस घटना को लेकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र मुखिया ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा क‍ि मझौलिया थाना प्रभारी क्षेत्र में अमन चैन कायम करने में असफल साबित हो रहे हैं. आए दिन क्षेत्र में हत्याएं  हो रही हैं, बाईक चोर तथा रुपये लूटने वाले हावी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कार्यवाही नहीं कर पा रहा. उन्होंने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि थाना प्रभारी की मर्जी से गोली चलवाई गई है ताकि पूरा बाजार रंगदारी दे सके.

Advertisement
Advertisement