scorecardresearch
 

सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने खुद को गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान संतोष यूपी के देवरिया का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
एक जवान ने खुद को गोली मार ली.
एक जवान ने खुद को गोली मार ली.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने खुद को गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान संतोष यूपी के देवरिया का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एल डेविड ने बताया कि शोभा पुलिस थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 211 वीं बटालियन के जवान संतोष कुमार सिंह (26) ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बीती रात वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था.

उसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर जब अन्य जवान घटनास्थल पर पहुंचे तब वहां संतोष घायल अवस्था में मिला. जवानों ने इसकी जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी. जवान को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Advertisement