scorecardresearch
 

तमिलनाडुः सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. अभी तक इस घटना के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस और सीआरपीएफ अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं
पुलिस और सीआरपीएफ अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं

Advertisement

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. अभी तक इस घटना के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल एस.पी. सिंह तड़के करीब तीन बजे अपने कमरे में मृत पाए गए. उनके कमरे से कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल एस.पी. सिंह 12वीं केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल बटालियन में तैनात थे. वह तूतूकुड़ी जिले में कवलपिटी गांव के रहने वाले थे. वह पिछले कुछ दिन से छुट्टी पर थे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. जांच पड़ताल के बाद अर्धसैनिक बल ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का एक आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement