scorecardresearch
 

गोली लगने से सीआरपीएफ के जवान की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब खुशी में की गई फायरिंग के दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. जवान हादसे के वक्त डीजे पर डांस कर रहा था. वह दोस्त की शादी में शामिल होने बागपत आया था.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब खुशी में की गई फायरिंग के दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. जवान हादसे के वक्त डीजे पर डांस कर रहा था. वह दोस्त की शादी में शामिल होने बागपत आया था.

मामला बागपत के बडौत कोतवाली क्षेत्र का है. जहां वाजिदपुर गांव में सीआरपीएफ का जवान राहुल कुमार रहता था. वह गुवहाटी में तैनात था. गांव में उसके एक पुराने दोस्त की शादी थी. लिहाजा राहुल छुट्टी लेकर गांव आया था.

गुरूवार की रात शादी समारोह में राहुल डीजे पर डांस कर रहा था. इसी दौरान वहां कुछ लोग खुशी में फायरिंग कर रहे थे. तभी अचानक उसके सिर में एक गोली लग गई. जिसकी वजह से मौके पर ही जवान की मौत हो गई.

Advertisement

शादी की खुशियां मातम में बदल गई. हर तरफ अफरा तफरी का माहौल था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. गोली किसने चलाई थी यह अब तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कारवाई की जायेगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement