छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मार ली है. जिससे उसकी मौत हो गई. जवान की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 219 वीं बटालियन के आरक्षक रोशन एक्का ने मंगलवार को अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली.
पुलिस अधिकारियों बताया कि बीती शाम रोशन अपने बैरक में था. जब अन्य पुलिस जवानों ने बैरक में गोली की आवाज सुनी तब वे वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि रोशन खून से लथपथ वहां गिरा हुआ था. इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी.
अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने जब रोशन को अस्पताल पहुंचाया तब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोशन के शव को उसके गृह जिले रांची भेज दिया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि रोशन दो दिनों पहले ही छुट्टी से वापस आया था. उसके आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.