छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. सीआरपीएफ के जवान शुक्रवार सुबह गश्त पर निकले थे. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को खदेड़ दिया. इलाके में कॉंबिंग जारी है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया. सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जवान पामेड़ कैंप से गश्त पर निकले थे. इस बीच वापसी के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी.
जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग होती रही. जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उस पहाड़ी की घेराबंदी की, जहां से नक्सली उनपर गोलियां बरसा रहे थे. दरअसल सुरक्षा बलों की ताक में बैठे नक्सलियों ने जवानों पर इस तरह से अंधाधुंध फायरिंग की, कि जिससे ज्यादा से ज्यादा जवान उनकी गोलियों का शिकार हो जाए.
इस दौरान जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. घटनास्थल से जवानों ने दैनिक उपयोग का काफी सामान भी बरामद किया है. बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी ने मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ-204 कोबरा बटालियन ने यह सफलता हासिल की है.
फिलहाल जवान नक्सलियों की तलाश में जंगलों में कॉंबिंग कर रहे हैं. बताते चलें कि पामेड़ बीजापुर जिले का अंतिम छोर है, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है. गौरतलब है कि बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. वहीं आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी की तैनाती के बाद से नक्सली काफी सतर्क हो गए हैं.