scorecardresearch
 

प्रेशर बम की चपेट में आकर सीआरपीएफ का जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट मे आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने धमाके के बाद पूरे इलाके की जांच पड़ताल की
पुलिस ने धमाके के बाद पूरे इलाके की जांच पड़ताल की

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया.

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट मे आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 74वीं बटालियन का जवान घायल हो गया है.

एसपी श्रवण ने बताया कि सीआरपीएफ के दल को चिंतलनार के साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. दल जब गश्त पर था, तभी एक आरक्षक का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया. और बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में आरक्षक घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही वहां तैनात सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement