दिल्ली कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर नकेल कसी है. विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सवा दो किलो सोना बरामद किया है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने लाखों रुपये के सोने को बटन का आकार में ढाला हुआ था. इतना ही नहीं, सोना पकड़ में न आए इसके लिए शातिर तस्करों ने सोने के बटनों पर चांदी की एक परत चढ़ाई हुई थी.
आरोपियों ने बेल्ट के बकल्स में भी सोना छुपा रखा था. कस्टम विभाग और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम इस मामले की जांच कर रही है. वहीं जांच टीम आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिशों में जुटी है.