scorecardresearch
 

मुंबईः रोटी बनाने वाले तवों के बीच मिली 5 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को 5 करोड़ की नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुंबई कस्टम की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रबीखान अब्दुल्ला है और वह ड्रग्स के साथ कुआलालम्पुर जाने की फिराक में था.

Advertisement
X
एल्युमिनियम फॉइल में लपेट कर तवों के बीच रखी ड्रग्स
एल्युमिनियम फॉइल में लपेट कर तवों के बीच रखी ड्रग्स

Advertisement

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को 5 करोड़ की नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुंबई कस्टम की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रबीखान अब्दुल्ला है और वह ड्रग्स के साथ कुआलालम्पुर जाने की फिराक में था.

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, अब्दुल्ला के सामान की जांच में 15 रोटी बनाने वाले तवे बरामद हुए. अब्दुल्ला ने ड्रग्स तवों के बीच में छुपाकर रखी हुई थी. ड्रग्स पुलिस की पकड़ में न आए इसके लिए तवों पर खास तरह की एक कैविटी बनाई गई थी. दरअसल ड्रग्स को एल्युमिनियम फॉइल में लपेट कर तवों के बीच में छुपाया गया था ताकि ड्रग्स स्कैनर की पकड़ में न आए.

जांच के दौरान तवों के बीच से क्रिस्टल पाउडर बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने जब क्रिस्टल पाउडर की जांच की तो 2680 ग्राम मेथाम्फेटामिन और 2073 ग्राम एफिड्रिन बरामद हुई. कस्टम ने ड्रग्स जब्त कर एनडीपीएस 1985 के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

Advertisement
Advertisement