scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: 'आजतक' से बोले दाती महाराज- 'दोषी हूं तो फांसी दे दो'

दाती महाराज की मानें, तो वह इस मामले में न सिर्फ बेक़सूर हैं, बल्कि इसके पीछे उन्हीं के चेलों की रुपये-पैसों को लेकर चल रही अंदरूनी लड़ाई है, जिसमें वह बुरी तरह से उलझ गए हैं.

Advertisement
X
दाती महाराज (फोटो साभार-Facebook)
दाती महाराज (फोटो साभार-Facebook)

Advertisement

अपनी ही एक शिष्या के साथ रेप के इल्जाम में घिरने के बाद से ही जाने माने ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज फरार चल रहे हैं. लेकिन 'आजतक' दाती महाराज से संपर्क करने में सफल रहा. दाती मदन महाराज ने आजतक को दिए इंटरव्यू में इस पूरे वाकये को लेकर एक नई थ्योरी सामने रख दी है.

दाती महाराज की मानें, तो वह इस मामले में न सिर्फ बेक़सूर हैं, बल्कि इसके पीछे उन्हीं के चेलों की रुपये-पैसों को लेकर चल रही अंदरूनी लड़ाई है, जिसमें वह बुरी तरह से उलझ गए हैं. हालांकि खुद को बेकसूर बता रहे दाती महाराज पुलिस से जरूर छिपते फिर रहे हैं.

हालांकि दाती महाराज ने खुद ही पुलिस के पास जाने बात कही है. उन्होंने कहा, 'मैं भगोड़ा नहीं हूं. कोर्ट तय करे दोषी हूं या निर्दोष. सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी. रेप की तारीखों की जांच करूंगा. मुझे धमकी दी जा रही थी. दोषी हूं तो फांसी दे दो.

Advertisement

हालांकि दाती महाराज ने यह जरूर स्वीकार कर लिया कि वह अपने ऊपर रेप का इल्जाम लगाने वाली शिष्या को जानते हैं. उन्होंने कहा, 'हां मैं उस लड़की को जानता हूं. उसे ढाल बनाया जा रहा है. मैं सैकड़ों बेटियों का पिता हूं.'

दाती महाराज ने इन सबके पीछे सचिन नाम के अपने ही एक चेले की साजिश बताई. उन्होंने कहा, 'यह सभी संविधान से जुड़े हुए लोग हैं, पिछले कई सालों से आ रहे हैं. इनका आपसी लेन-देन था. सचिन ने मुझ पर पैसे देने के लिए दबाव डाला. मैं नहीं दे पाया तो उसने मुझे बर्बाद करने की धमकी भी दी. मुझे अपने राष्ट्र पर विश्वास था कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं और राष्ट्र मेरे साथ है.'

वहीं दाती महाराज यह भी स्वीकार करते हैं कि उनका ही चेला उनके खिलाफ साजिश रचने में सफल हो गया. उधर दिल्ली में सर्च वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने दाती महाराज के आश्रम पर छापा डाला और आश्रम में रह रहे लोगों से पूछताछ की. क्राइम ब्रांच ने पहले ही दाती महाराज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है, ताकि वह देश से बाहर न भाग सकें.

इसके साथ ही अब क्राइम ब्रांच दाती महाराज से पूछताछ की तैयारी भी कर रही है. लेकिन दाती महाराज अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement

कोर्ट ने जारी किया सर्च वारंट

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बलात्कार के आरोपों से घिरे दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है. दरअसल जब से दाती महाराज पर उन्हीं की एक शिष्या ने बलात्कार की FIR दर्ज कराई है, तब से वह फरार चल रहे हैं. साकेत कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सर्च वारंट जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज के आश्रम की तलाशी भी ले ली है.

2 साल बाद रेप केस दर्ज

दाती महाराज पर हफ्ते भर पहले ही उन्ही की एक शिष्या ने रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज और उसके तीन अन्य चेलों ने दो साल पहले दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसके साथ कई बार रेप किया. दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में रविवार को दाती महाराज पर धारा 376,377, 354 और 34 के तहत दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement