scorecardresearch
 

बिहारः पहचान छिपाने के लिए डकैत ने मार दी महिला को गोली, मौत

बिहार के गया में नकाबपोश डकैतों ने दो घरों में जमकर लूटपाट की. लूटपाट के दौरान एक डकैत के चेहरे से नकाब उतरने पर पहचाने जाने के डर से डकैतों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
बिहार के गया की घटना
बिहार के गया की घटना

Advertisement

बिहार के गया में नकाबपोश डकैतों ने दो घरों में जमकर लूटपाट की. लूटपाट के दौरान एक डकैत के चेहरे से नकाब उतरने पर पहचाने जाने के डर से डकैतों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना गया के डुमरसन गांव की है. पुलिस के अनुसार, डुमरसन गांव निवासी पंकज साव और भोला साव के घर डकैतों ने शुक्रवार रात धावा बोल दिया. हथियारबंद डकैतों ने घर में घुसते ही बंदूक की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी. डकैतों ने सिया देवी से एक कमरे की चाभी मांगी.

जिसपर सिया देवी ने चाभी देने से इंकार कर दिया. डकैतों के साथ महिला की नोकझोंक हुई. इसी दौरान एक अपराधी का उसके चेहरे से नकाब उतर गया. महिला ने अपराधी को पहचानने की बात कही. जिसके बाद पहचाने जाने के डर से डकैत ने महिला को गोली मार दी.

Advertisement

गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई. लूटपाट के बाद डकैत वहां से फरार हो गए. थाना प्रभारी अरुण रजक ने बताया कि पुलिस ने लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही गांव से सटे थानों में भी घटना की सूचना दी गई है.

Advertisement
Advertisement