scorecardresearch
 

एक ही घर पर टूटा बदमाशों का कहर, लूट और रेप के साथ हत्या की वारदात

हरियाणा में एक कुख्यात गैंग ने मेवात के एक परिवार को अपना शिकार बना लिया. गिरोह के बदमाशों ने न केवल घर में रखा सामान लूटा बल्कि घर में मौजूद तीन महिलाओं के साथ बलात्कार भी कर डाला. जाते जाते बदमाशों ने दो लोगों की हत्या भी कर दी.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

हरियाणा में एक कुख्यात गैंग ने मेवात के एक परिवार को अपना शिकार बना लिया. गिरोह के बदमाशों ने न केवल घर में रखा सामान लूटा बल्कि घर में मौजूद दो महिलाओं के साथ बलात्कार भी कर डाला. जाते जाते बदमाशों ने दो लोगों की हत्या भी कर दी.

विरोध करने पर हत्या
यह सनसनीखेज वारदात मेवात के धिंगेरी गांव की है. यहां रशीद नामक शख्स अपने परिवार के साथ रहता था. बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया. हमलावरों के पास धारदार हथियार थे. बदमाशों ने विरोध करने पर रशीद के भतीजे इब्राहिम और उसकी पत्नी को बेरहमी से मार डाला.

पीड़ित महिलाएं

तीन महिलाओं के साथ बलात्कार
हमलावर इतने से ही शांत नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद एक नाबालिग लड़की और एक शादीशुदा महिला को अपनी हवस का शिकार भी बना डाला. इसके बाद हमलावर उन्हें रस्सी से बांधकर भाग गए. पड़ोसियों का कहना है कि इन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. घटना के बाद इस बाबत पुलिस को जानकारी दी गई.

Advertisement

मेडिकल के लिए भेजा गया
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद गहन छानबीन की. इसके बाद दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के बयान दर्ज करने के बाद दोनों को चिकित्सीय जांच के लिए भी भेज दिया है. पुलिस को शक है कि यह काम कुख्यात कच्छा बनियान गिरोह का है. क्योंकि बयान में यह बताया गया है कि एक नकाबपोश हमलावर ने केवल अंडरवियर ही पहना हुआ था. लेकिन अभी इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

गांव में मातम

पुलिस ने शुरू की जांच
इन सभी के पूरे शरीर पर तेल लगे हुए थे, इसीलिए उन्हें पकड़ा भी नहीं जा सका. इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या, लूटपाट और रेप का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. बता दें कि कच्छा बनियान गिरोह एक विशेष प्रकार का गैंग है जो लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देता है. इस गैंग के सदस्य केवल अंडरवियर में ही रहते हैं और पूरे शरीर पर तेल लगाकर निकलते हैं.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार डींगरहेड़ी गांव में केएमपी पुल के निकट एक दशक से पटटे पर खेती बाड़ी का काम कर रहा था. घर का मुखिया रशीद, उसका भतीजा और दामाद भी अपने बच्चों के साथ यहीं रहकर खेती का काम कर करते हैं. वारदात के दौरान बदमाशों ने उसके इब्राहिम के बेटे और बहु को मौत के घाट उतार दिया. घर में मौजूद दो युवतियों के साथ गेंगरेप किया. रेप की वारदात के वक्त एक युवती के बच्चे को बदमाशों ने फेंक दिया.

Advertisement

गांव वाले

ग्रामीणों का कहना है कि इस परिवार की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. डिंगरहेड़ी गांव के निवासी जोधा ने बताया की उसका भाई जुहरूदीन गांव में ही 10-15 साल से पटटे पर दिल्ली के एक व्यक्ति की जमीन पर खेतीबाड़ी का काम कर रहा है. खेत में अलग अलग तीन कमरे बने हुए हैं. इब्राहिम और उसका परिवार रहता है.

इस हादसे के बाद से पीडित परिवार गहरे सदमे में है. परिजनों की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में घटना के बाद से ही मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणा और आस-पास के गांव के लोग दुखी परिवार को ढांढ़स बंधाने में लगे है. इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो में रोष व्याप्त है.

पुलिस मौके पर

बदमाशों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है. पीड़ित लड़कियों के मुताबिक बदमाशों के पास धारदार हथियार और बंदूकें थीं. इस वारदात में दो बच्चें और एक दंपति को बेरहमी से घायल किया गया है. जिनका नल्हड़ के अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement