इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दादरी कांड के मुख्य आरोपियों में से एक विशाल राणा को जमानत दे दी है. इस कांड में कथित रूप से एक बछड़े को मारकर उसका मांस खाने के शक में भीड़ ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति मोहम्मद अखलाक की पीट पीटकर हत्या कर दी थी.
न्यायमूर्ति प्रत्युष कुमार ने मामले की सुनवाई करने के बाद सोमवार को मुख्य आरोपी विशाल राणा की जमानत मंजूर कर ली. आरोपी राणा नोएडा के भाजपा नेता सुरेश राणा का पुत्र है.
इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था और कई लेखकों, शिक्षाविदों एवं फिल्मी हस्तियों ने इस बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में अपने पुरस्कार लौटा दिए थे. इस मामले में ज्यादातर आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.
गौरतलब है कि सितंबर 2015 में गौतम बुद्ध नगर की दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले बिसहड़ा गांव में 50 वर्षीय मोहम्मद अखलाक की उसके घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने अखलाक के बेटे दानिश को भी बुरी तरह पीटा था.